बंजर भूमि पर बना लिया मकान,नवीन परती पर कब्जा जारी
*विभाग अंजान*
अम्बेडकर नगर : सरकारी जमीन बंजर ,खलिहान ,नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हाई कोर्ट जहां सख्त है वहीं इस पर रोक लगाने की जिम्मेदारी ओढे़ तहसील प्रशासन आंख बंद किए बैठा है। दिन - ब- दिन ऐसी जमीनों पर कब्जे होते जा रहे हैं और तहसील प्रशासन शिकायत के बाद भी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। उदाहरण स्वरूप अकबरपुर विकास खंड के ग्राम सदरपुर को देखा जा सकता है।जलालपुर रोड पर यहां के गाटा संख्या 81 बंजर/सड़क कीपर जमीन गजराजी आदि द्वारा पहले मकान बना लिया और अब गाटा संख्या 83 ख नम्बर नवीन परती की जमीन पर 83 क गजरजी आदि द्वारा कब्जा जारी है।
बताते चलें कि ग्राम सदरपुर नगरपालिका अकबरपुर के अंतर्गत आता है और यहां के सभासद श्री शेर अली के साथ हल्का लेखपाल संज्ञान में भी आया है और इनके द्वारा इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन को की गई है ।
Post a Comment