Header Ads

.

अंबेडकर नगर । भीटी थाना क्षेत्र के शिव सिंह पाल की दबंगई चरम पर आखिरकार अधिकारी इन पर इतने मेहरबान क्यों

ब्रेकिंग अंबेडकरनगर


भीटी अंबेडकर नगर । भीटी थाना क्षेत्र के शिव सिंह पाल की दबंगई चरम पर आखिरकार अधिकारी इन पर इतने मेहरबान क्यों हैं धन तो खाते हैं भाजपा सरकार का लेकिन गुण गाते हैं बसपा सरकार का ऐसा जज्बाती दरोगा तो कभी कभार ही देखने को मिलता है इसकी दबंगई के आगे तो बड़े-बड़े नेता धराशाई होते दिख रहे हैं खुद बताता है कि मैं अपनी वर्दी अपनी मेहनत से पाया हूं अपनी पढ़ाई से पाया हूं जो चाहूंगा वह करूंगा किसी नेता के सामने सिर नहीं झुकाउगा अगर मेरे सामने कोई भी नेता अकड़े गा तो उसे लात जूतों से पिटाई करके छोड़ूंगा लेकिन आज तक ऐसा दरोगा ना तो कभी किसी ने देखा है और ना ही कोई देखेगा जबकि यह एक नौकरशाह है सरकार से तनख्वाह लेकर सरकार की नौकरी करता है लेकिन इसकी दबंगई के आगे भीटी क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है बड़े-बड़े सफेदपोश नेताओं को गाली देकर हमेशा ही कुछ ना कुछ गाली भरे लफ्जों में कहता रहता है आखिरकार इस की दबंगई कब खत्म होगी यह देखने वाली बात होगी इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से की गई है  इस वक्त शिव सिंह पाल डबल रोल में नजर आते हैं जब किसी से पैसा लेना होता है तो भेष बदलकर जाते हैं और परिवारी जनों को धमकी देते रहते हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि भीटी थाने में इनका रुतबा कितना दिन चलता है। लगता है जिस थाने से आए हैं वहां पर पैसा लेकर गाय भैंस कटवाते रहे हैं क्योंकि जिस तरीके से इनका पैसे का लंबा तगड़ा डिमांड होता है इससे यही प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं गाय भैंस कटवाने में इंवॉल्व रहे हैं सूचना के मुताबिक जिस थाने से आए हैं वहां पर लंबी रकम लेकर कर आए हैं इसलिए भीटी थाना इन को रास नहीं आ रहा है लोगों पर जबरन दबाव बना बना कर पैसा मांगने की लंबी फेहरिस्त रही है ।

No comments