Header Ads

.

हरे पेड़ काटकर योगी सरकार की पर्यावरण बचाओ मुहिम को वन विभाग और खाकी ने लगाया पलीता

*हरे पेड़ काटकर योगी सरकार की पर्यावरण बचाओ मुहिम को वन विभाग और खाकी ने लगाया पलीता*

 अंबेडकर नगर
प्रकृति को नष्ट कराने में जुटी पुलिस जहांगीरगंज क्षेत्र में  महुआ के हरे पेड़ काटकर योगी सरकार की पर्यावरण बचाओ मुहिम को पलीता लगा रही है।जिले में पर्यावरण को लेकर कई प्रकार से उसको बचाने के अभियान चलाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ लड़की माफिया पुलिस की मदद से पर्यावरण को उजाड़ने में लगे हुए हैं। जबकि हरा पेड़ काटना ही अपराध की श्रेणी में आता है। उसके बाद भी वन विभाग से परमिशन लेनी पड़ती है।
जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उर्फ पहितियापुर गांव में वन विभाग के कर्मचारियों एवं पुलिस की मिलीभगत से हरियाली पर आरा चल रहा है। बताया जाता है कि दिन में ही फलदार वृक्ष महुआ के तीन विशालकाय पेड़ों को काट कर धराशाई कर दिया गया सूचना के बाद भी वन विभाग एवं पुलिस टीम का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच सका।बता दें कि गांव में तालाब की भूमि पर हरे महुआ के वृक्ष की कटाई हुई जिसमें लकड़ी माफियाओं द्वारा तीन हरे वृक्ष को काटकर धराशाई कर दिया गया सूत्रों की माने तो वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से पेड़ की कटाई हुई है।हो सकता है थाने की पुलिस और वन विभाग के पास योगी जी का खास आदेश आया होगा कि आप लोग हरे पेड़ रुपया लेकर कटवाते रहो।हर थाने में हरियाली लाओ प्रकृति बचाओ की स्कीम चलाई जा रही है। वन विभाग  और पुलिस ऊपरी आमदनी करने के चक्कर में पेड़ों को कटा रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज से वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन पहुंच से बाहर बताता रहा।

No comments