*शिक्षा के क्षेत्र में पठन एवं पाठन के विषय में अध्यापकों ,बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी के साथ की गई समीक्षा बैठक*
अंबेडकर नगर
*शिक्षा के क्षेत्र में पठन एवं पाठन के विषय में अध्यापकों ,बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी के साथ की गई समीक्षा बैठक*
बेसिक शिक्षा अधिकारी एवम खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
शिक्षा को लेकर जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापकों के साथ बैठक की जा रही है जिसमें जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं अध्यापकों के समक्ष शिक्षा की महत्ता के विषय मे चर्चाएं किए उनका कहना यह है कि विद्याथियों की नींव की पहली एवं आखिरी ईंट अघ्यापक ही है उनका मानना है कि शिक्षको को सहज होके शिक्षा को प्रेरणा मान के विद्यार्थियों को शिक्षा देनी होगी जिसके चलते उन्होंने अध्यापकों को प्रतिदिन अख़बार पढने की बात कही ताकि वो बच्चों को शिक्षा के साथ साथ देश दुनिया की खबर को साझा भी कर सके जो बच्चों के लिए प्रेरणा बन सके उन्होंने यह भी बतया शिक्षा ही जीवन है जगत में यदि कोई बहुमुल्य वस्तु है तो शिक्षा ही हैlऔर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अधयापकों को बच्चों का अभिभावक के तौर पर शिक्षा देनी होगी ताक़ि बच्चे शिक्षा को जीवन मानकर के शिक्षा ग्रहण कर सकेl
Post a Comment