Header Ads

.

*अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उपमा त्रिपाठी का हुआ सम्मान*

*अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उपमा त्रिपाठी का हुआ सम्मान* 

 *20 वर्षो से संगीत के साथ साथ महिला एवं जनकल्याण कार्य करने पर फिल्स महोत्स खजुराहो में किया गया सम्मान* 

लवकुशनगर । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्व पर्यटन नगरी खजुराहो में फिल्स महोत्सव के कार्यक्रम में लवकुशनगर की भाजपा नेत्री उपमा त्रिपाठी को सम्मान पत्र साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय फिल्स महोत्सव खजुराहो में कार्यक्रम में उपमा त्रिपाठी करीब 20 वर्षो से संगीत, महिला एवं सामाजिक कल्याण के कार्याे में ततपरता से काम करने पर फिल्म महोत्सव खजुराहो में सुष्मिता मुखर जी के द्वारा सम्मान-पत्र, साॅल श्रीफल से सम्मानित किया गया । इस सम्मान होने पर उनके घर पहुच कर शुभचिंतको ने बधाई एवं शुभकानाये दी । 

 

--

No comments