Header Ads

.

*बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा सिकंदरपुर में केसीसी कार्ड बनाने में बैंक कर्मचारी कर रहे मनमानी, डीएम से कार्रवाई की मांग*

*बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा सिकंदरपुर में केसीसी कार्ड बनाने में बैंक कर्मचारी कर रहे मनमानी, डीएम से कार्रवाई की मांग*

अंबेडकरनगर। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा सिकंदरपुर में केसीसी कार्ड बनाने के नाम पर मनमानी सामने आयी है। विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने डीएम राकेश कुमार मिश्र से हस्तक्षेप कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि कर्मचारियों की मनमानी से किसानों को केसीसी बनवाने में काफी मुश्किल हो रही है। कई बार शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद मनमानी में सुधार नही हो रहा है। इससे किसान खासे परेशान हैं।शुक्रवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र को भेजे पत्र में दुबखर परम रुदाइन ग्राम प्रधान दिलीप वर्मा, अमौली मोहिउद्दीनपुर के प्रधान सत्यदेव वर्मा, सहने मऊ प्रधान शहनवाज बोना, संजरपुर दिहड्डी प्रधान रामउजागिर, महमूदपुर सिकंदरपुर प्रधान रेखा देवी आदि ने आरोप लगाया कि बैंक शाखा के कर्मचारियों की मनमानी से केसीसी कार्ड बनने में मुश्किल हो रही है। कर्मचारियों की मनमानी व लापरवाही से क्षेत्र के किसानों को दिक्कत हो रही है। कई बार इसकी शिकायत संबंधित बैंक अधिकारियों से की गई। इसके बावजूद अधिकारी व कर्मचारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इससे समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। नतीजा यह है कि किसानों को क़ृषि कार्यों के लिए जरूरी रकम नहीं मिल पा रही है। प्रधानों ने कहा कि ऐसे समय में जब केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है, तब बैंक कर्मियों का यह रवैया अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह भी कहा कि एक तरफ केसीसी बनाने का विशेष अभियान जिला प्रशासन किसान हित में चला रहा है, तो दूसरी तरफ बैंककर्मी ही इस अभियान की हवा निकालने में जुटे हुए हैं। ग्राम प्रधानों ने इसके लिए डीएम से मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। कहा कि जिन भी बैंकों में केसीसी बनाने में मनमानी व टाल मटोल किया जा रहा है, वहां के शाखा प्रबंधकों के विरुद्घ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।

No comments