Header Ads

.

*सांड के हमले में घर के बाहर सो रही महिला की मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया*

*सांड के हमले में घर के बाहर सो रही महिला की मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया*

अम्बेकरनगर_केदारनगर सांड के हमले में घर के बाहर सो रही महिला की मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बाद में लाठी-डंडे के सहारे साड़ को गांव से बाहर खदेड़ने में कामयाबी हासिल की। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि इस तरह के छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगाया गया होता तो इस घटना को रोका जा सकता था। अभियान चलाकर ऐसे छुट्टा पशुओं को पशु आश्रय स्थल पर भेजे जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के हकीम जोत गांव में सोमवार आधी रात उस समय चीख पुकार मच गई, जब एक सांड़ ने गांव निवासी 65 वर्षीय महिला मूरता देवी पर हमला कर दिया। उस समय वह घर के बाहरी हिस्से में बने दल्लान में सो रही थीं। अचानक पहुंचे साड़ ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख पुकार पर पहुंचे परिवारीजनों ने गुहार लगा दी। हालांकि तब तक साड़ के हमले में वृद्घा बेसुध हो चुकी थी। इसी बीच पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे के सहारे सांड को गांव के बाहर खदेड़ा।गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह शोकाकुल परिवार को ढांड़स बधाने के लिए बसपा जिलाध्यक्ष अरविन्द गौतम, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलामंत्री आशाराम वर्मा, वैभव पटेल, अजीत वर्मा, अनिल वर्मा व सुरेन्द्र कुमार आदि गांव पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यदि पहले ही ऐसे छुट्टा पशुओं को पकड़कर पशु आश्रय केन्द्र भेजा गया होता तो महिला की जान बचायी जा सकती थी। लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वृहद अभियान चलाकर अलग अलग गांवों में घूम रहे ऐसे छुट्टा पशुओं को पकड़वाया जाएगा। (संवाद)

No comments