Header Ads

.

*जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों पर धान खरीद में तेजी देखने को मिली*


अंबेडकर नगर

*जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों पर  धान खरीद  में तेजी देखने को मिली*
*अंबेडकरनगर* l खरीफ विपणन वर्ष 2020 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत जनपद के किसानों के धान क्रय में तेजी लाने और क्रय केंद्रों पर  सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा एवं अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा नवीन मंडी पहुंचकर किसानों से रूबरू हुएl नवीन मंडी में कुल 10 क्रय केंद्रों पर धान तोल  की जा रही है l जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों पर  धान क्रय करने  में तेजी देखने को मिली l किसानों को धान तौल कराने में किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न होने पाए इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में किसान स्पेशल सहायता केंद्र खोले जाने के लिए निर्देशित कियाl 
    जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिचौलियों पर पैनी नजर बनाए रखें ताकि कोई भी बिचौलिया लाभ ना  उठाने पायl उन्होंने कहा कि यदि बिचौलिया पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएl   
        जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में संचालित जिला सहकारी सभा केंद्र का जायजा लियाl मौके पर केंद्र प्रभारी संजय कुमार ने अवगत कराया कि आज कुल 5 किसानों का 232 कुंटल धान क्रय  किया जा चुका हैl शेष किसानों की तौल प्रक्रिया की जा रही थी l इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पीसीएम का केंद्र नंबर 1 का जायजा लिया गया, मौके पर उपस्थित केंद्र प्रभारी चंद्र प्रकाश तिवारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराएं कि आज रामकेवल का 29 कुंटल, हरिश्चंद्र का 27 कुंटल ,वजीर का 35 कुंटल ,राम अजोर का 45 कुंटल धान क्रय किया जा चुका हैl मौके पर अमरजीत एवं घनश्याम का धान क्रय किया जा रहा थाl 
        पीसीएफ के दूसरे केंद्र पर उपस्थित केंद्र प्रभारी राम अनुज यादव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आज रामदयाल का 49 कुंटल ,राजकरण वर्मा का 53 कुंटल, गुरु चरण का 20 कुंटल ,महेंद्र कुमार का 51 कुंटल धान क्रय किया जा चुका हैl मौके पर जगबली  का धान क्रय किया जा रहा थाl  
इसके उपरांत  जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित प्रथम एवं द्वितीय केंद्र का जायजा लिया गयाl प्रथम केंद्र के  विपणन सहायक प्रभात सिंह ने अवगत कराया कि आज हरिशचंद का 55 कुंटल ,कृपाशंकर का 59 कुंटल धान क्रय किया जा चुका है, मौके पर शैलेश एवं रामाशीष का धान क्रय किया जा रहा थाl  
    खाद्य एवं रसद विभाग के दूसरे केंद्र पर रामेश्वर का 30 कुंटल, नवीजन का 51 कुंटल ,रामकेवल का 20 कुंटल, सीताराम का 11 कुंटल, शिवप्रसाद का 55 कुंटल धान क्रय किया जा चुका था lमौके पर विजय कुमार का धान क्रय किया जा रहा थाl

No comments