Header Ads

.

*मदरसा आधुनिकीकरण एसोसिएशन द्वारा मदरसा शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर दिया धरना*

*मदरसा आधुनिकीकरण एसोसिएशन द्वारा मदरसा शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर दिया धरना*

अंबेडकर नगर । अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर मदरसा आधुनिकीकरण एसोसिएशन द्वारा मदरसों में अध्यापन कार्य करने वाले आधुनिक शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मो0 जमाल अहमद अंसारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के निकट आयोजित बैठक में सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि मदरसा शिक्षकों को नियमित किया जाय एवं प्रतिमाह मानदेय व अंशदान का भुगतान किया जाय तथा उनकी सेवा नियमावली बनाई जाय। वर्तमान समय में मंहगाई को देखते हुए मदरसा शिक्षकों के मानदेय व अंशदान में वृद्धि किया जाय। मदरसा शिक्षकों को पांच वर्षों का बकाया मानदेय अविलम्ब भुगतान कराया जाय। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में लगभग छः माह से लम्बित पड़ा मानदेय व अंशदान को तत्काल शिक्षकों के खाते में भुगतान कराया जाय। शासन द्वारा मदरसा शिक्षकों का मानदेय व अंशदान भेजा जाता है तो जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा कई -कई माह तक शिक्षकों का मानदेय व अंशदान रोक रखा जाता है, जिससे शिक्षकों का शोषण होता है, जिसके लिए शासन द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के जिला , अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया जाय कि समय से शिक्षकों का मानदेय व अंशदान का भुगतान करें।

No comments