*ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन "AIMIM"*
*ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन "AIMIM"* शहर दक्षिणी विधानसभा "263"
वार्ड नंबर 65 बहादुरगंज मे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शफीक ने कहा मुसलमान सियासी मैदान में कमजोर नहीं बस बिखरे हुए हैं। सभा के अंत में श्रीमती परवीन कुरैशी जी को वार्ड नंबर 65 बहादुरगंज का अध्यक्ष एवं 4 वार्डों का प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक मैं मुख्य रूप से अफसर महमूद इफ्तिखार अहमद मंदर
जमील खान मुजीब-उर-रहमान एडवोकेट फजल फाखरी
तारिक अंसारी शिबू
मोहम्मद सैफ मोहम्मद रईस
आबिद नियाजी मोहम्मद शाहिद
शहजादे एजाज मोहम्मद जकी आमिर वसीम कुरैशी आदि लोग उपस्थित थे ।
Post a Comment