रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गांगल 7 दिसंबर सोमवार को विशेष ट्रेन से अकबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे
अंबेडकरनगर। रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गांगल 7 दिसंबर सोमवार को विशेष ट्रेन से अकबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वह अकबरपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे। इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं।
शनिवार को स्टेशन अधीक्षक सत्यप्रकाश ने महाप्रबंधक के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि उनके आने से पूर्व सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जीएम यात्री सुविधाओं के साथ ही अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे।
Post a Comment