मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अयोध्या पुलिस का अभियान जारी। आज भी जनपद में 418 लोगों का किया गया चालान
📚NEWS24INDIA
✒ अनुराग कुमार तिवारी
मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अयोध्या पुलिस का अभियान जारी। आज भी जनपद में 418 लोगों का किया गया चालान ।सभी बिना मास्क के घूम रहे थे बाजारों में। किया गया जुर्माना। सबसे ज्यादा कोतवाली नगर में 108, कोतवाली रुदौली में 66,अयोध्या कोतवाली में 44, कुमारगंज में 41 व आज भी थाना तारुन में निभाई गई औपचारिकता। केवल 3 लोगों का हुआ चालान।
Post a Comment