Header Ads

.

*शाशन के आदेश के बाद खाद विक्रेताओं में अभी भी बदलाव नहीं आया, 267 रुपए का यूरिया खाद 330 रुपए में चोरी छुपे बेचा जा रहा*

*शाशन के आदेश के बाद खाद विक्रेताओं में अभी भी बदलाव नहीं आया, 267 रुपए का यूरिया खाद 330 रुपए में चोरी छुपे बेचा जा रहा*

जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन
जिले के सभी खाद विक्रेताओं को चेताया है कि, किसी ने भी यदि बिना आधार कार्ड के खाद की बिक्री की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शासन की तरफ से भी सख्ती की जा रही है।

डीएम ने निर्देश दिए कि विक्रेता पीओएस मशीन के जरिए किसान का अंगूठा लगाकर खाद की बिक्री करेंगे। साथ ही हिदायत दी कि किसी भी किसान से पीओएस मशीन की पर्ची पर अंकित मूल्य और बोरे पर अंकित मूल्य से ज्यादा दाम नहीं लिया जा सकता। 

यही नहीं खाद के साथ अन्य किसी उत्पाद को खरीदने के लिए भी किसान पर दबाव नहीं बना सकते। जिले में आधार कार्ड के बिना खाद नहीं मिल पाएगी।
कुछ विक्रेता दुकानदार अभी भी सरकार के आदेश के बाद भी किसानों का गला घोंटने का काम कर रहे ,जो यूरिया खाद तय मुल्य से ज्यादा दामों पर नहीं बेच सकते।
उसको कुछ विक्रेता 290 से लेकर 335 रुपए प्रति बोरी बेचने का काम शराशर कर रहे हैं।
इस तरह करने से किसान की जेब पर भारी बोझ पड़ता है

No comments