संवाददाता - पारसनाथ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। टाण्डा अकबरपुर रोड पर पी जी आई के पास ट्रेलर और पिकअप गाड़ी में हुई जोरदार टक्कर ट्रेलर पलटी खाई में।
आज सुबह सद्दरपुर पी जी आई टाण्डा (टाण्डा अकबरपुर रोड पर) के पास थिरूआ नाले वाले पुल के पास एक ट्रेलर व पिकप डाला में टक्कर हो जाने से ट्रेलर खाईं में जा पलटी तथा पिकप डाला भी काफी छतिग्रस्त हो गया। आपको बताते चलें कि आज तड़के सुबह तकरीबन 6बजे सद्दरपुर पी जी आई टाण्डा के पास की यह घटना है। आसपास के लोगों के बताने के अनुसार ट्रेलर द्वारा रोडवेज बस को ओवरटेक किया जा रहा था, अचानक टाण्डा की तरफ से तेज़ रफ़्तार के साथ पिकप डाला के आ जाने से ट्रेलर और पिकअप में जोरदार टक्कर हुई। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा पलटी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं सभी बाल बाल बचे।
संवाददाता - पारसनाथ
न्यूज़ 24 इंडिया
जनपद - अंबेडकर नगर
Post a Comment