Header Ads

.

संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश अन्नदाताओ के हितों के लिए कांग्रेसजन सतत संघर्ष करेंगे - रामकुमार पालअम्बेडकरनगर 8 दिसम्बर,

अन्नदाताओ के हितों के लिए कांग्रेसजन सतत संघर्ष करेंगे - रामकुमार पाल
अम्बेडकरनगर 8 दिसम्बर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव /प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रीमती प्रियंका गांधी जी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार "लल्लू" जी निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व में जिले कांग्रेसजनो ने किसान विरोधी काला बिल के विरोध में और किसानों की मांग के समर्थन मे प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कहा सरकार देश के अन्नदाताओ के हितों के विरुद्ध किसान विरोधी काला बिल लागू कर रही है और सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार नही है और किसानों को अपनी बात रखने और काला कानून के विरूद्ध दिल्ली नही जाने दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी अन्नदाताओ के हितों के लिए सतत संघर्ष करती रहेगी। 
कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पाण्डेय और उपाध्यक्ष महलीप्रसाद राजभर और जिला महासचिव अमित बर्मा व अमित जायसवाल ने कहा किसान अन्न को उपजाकर हम देशवासियों को अन्न उपलब्ध कराता है जिससे हम सबका जीवन यापन होता अतः किसानों को न्याय मिलने तक हम किसानों की आवाज बुलंद करते रहेंगे। 
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बबलू" ने बताया किसानों के हितों के लिए प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कार्यालय से पदमार्च करते हुए पुरानी तहसील की तरफ जा रहे कांग्रेसजनों को पटेलनगर तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस लाइन ले जाया गया।जिला महासचिव अफरोज अलाम वेग व
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा और नि नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमित कुमार "संजय" ने कहा सरकार का अडियल रूख अन्नदाताओ के साथ धोखा है।
 रेहान ज़ैदी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रधुनाथ पटेल, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष ज्ञानधर वर्मा ने कहा कि सरकार के मंत्री वातानुकूलित भवन में बैठकर किसान विरोधी काला बिल बनाकर किसानों पर थोपना चाहते हैं जब तक काला बिल वापस नही होगा हम किसानों के हित के लिए संघर्ष करके विरोध करते रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला सचिव मनजीत राजभर, राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल बर्मा, राम जी पटेल, ईरशाद छोटू शैलेन्द्र यादव, सत्येंद्र चौधरी, प्रवेश वर्मा, सुनील गौड, बच्चाराम समेत दर्जनों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

No comments