Header Ads

.

*बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का मात्र एक मामला आया सामने, 38 मरीजों का चल रहा इलाज*


अंबेडकर नगर
*बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का मात्र एक मामला आया सामने, 38 मरीजों का चल रहा इलाज*

अंबेडकरनगर। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का मात्र एक मामला सामने आया। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। एक नया मरीज सामने आने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1801 हो गई। हालांकि, राहत की खबर यह रही कि मात्र 38 मरीजों का ही इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। उधर, खराब मौसम के बावजूद बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे 42 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को मात्र एक नया मामला सामने आने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1801 हो गई है। हालांकि, मात्र 38 मरीजों का ही अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 1726 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक जिले में 37 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में एहतियात बहुत जरूरी है।उधर, बुधवार को घने कोहरे व सर्द हवाओं के बीच जिला अस्पताल पहुंचे 42 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार को खराब मौसम के बावजूद कोरोना वायरस की जांच का कार्य सुचारु रूप से हुआ। मातृ-शिशु विंग में डॉ. डीपी वर्मा व डॉ. योगेश वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए पहुंचे 42 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया।

No comments