Header Ads

.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में महापौर संयुक्ता भाटिया ने की अपने घर से होम कम्पोस्टिंग की शुरुआत

ब्रेकिंग लखनऊ

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में महापौर संयुक्ता भाटिया ने की अपने घर से होम कम्पोस्टिंग की शुरुआत


सर्वप्रथम नगर निगम के समस्त अधिकारियों एवं समस्त पार्षदों के घरों में होम कम्पोस्टिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी

जिससे कूड़े का निस्तारण घर मे ही सम्भव हो सकेगा, और होम कम्पोस्टिंग कर कूड़े से खाद का निर्माण किया जा सकेगा। 

महापौर संयुक्ता भाटिया ने सभी लखनऊ वासियो से होम कम्पोस्टिंग करने की अपील  

महापौर ने होम कम्पोस्टिंग करने के लिए पार्षदों से वार्डों में जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील भी की।

*होम कम्पोस्टिंग करने का तरीका*

1. घर पर किसी भी पुरानी बाल्टी/कलर की बाल्टी/मटका (ढक्कन के साथ) लीजिए उस बाल्टी में थोड़ी थोड़ी दूरी पर छेद कर लीजिए।

2. अब उस बाल्टी के तले में मिट्टी बिछाइए, मिट्टी के ऊपर पुराना अखबार बिछा कर उसे कवर करें।

3. अपने किचन से निकला गीला कूड़ा जैसे फल, सब्जी के छिलके, पत्ते, बचा हुआ खाना इत्यादि उसमें डाले।

4. फिर गुड एवं दही का घोल बनाकर उसके ऊपर छिड़काव करें।

5. पुनः पुराना अखबार बिछाइए। 

6. पुनः मिट्टी डालिए और इसी तरह आपकी एक प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

7. फिर अगले दिन कूड़ा डालने के लिए पुनः इसी विधि को अपनाए ।

यह खाद 30 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी, आप हर 7 दिनों में उसे पालटाएँ ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ सकें।

खाद बनने के बाद आप इसे घर में बने बगीचों/गमलों आदि में उपयोग कर सकते हैं।

No comments