Header Ads

.

*कटेहरी ब्लॉक के अंतर्गत नेशनल मोबाइल टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है और इसमें *कोविड-19*

अंबेडकरनगर 

           *कटेहरी ब्लॉक के अंतर्गत नेशनल मोबाइल टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है और इसमें *कोविड-19* के साथ-साथ अन्य जांच इलाज नॉर्मल खांसी जुकाम बुखार आदि का भी ट्रीटमेंट किया जा रहा है जो कि विशेष है उचित औषधियों ,दवाइयों, ट्रीटमेंट करके *स्वास्थ विभाग* के द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है,
जो कि *विशेष सराहनीय* है-
*नेशनल मोबाइल वैन* में टीम कुछ इस प्रकार हैं,
 एम. बीबी. एस. डॉक्टर *रामसमुझ* फार्मासिस्ट *राजेंद्र प्रसाद*
 लैब टेक्नीशियन *प्रमोद कुमार* स्टाफ नर्स *सुनीला शर्मा* एवं  *ड्राइवर* ,

 सी एम ओ अंबेडकर नगर के अंतर्गत रिपोर्ट की जाती है दिशा निर्देश में कटेहरी ब्लाक में 1 दिसंबर से लगातार कार्य कर रही है प्रतिदिन 100 से 50 सैंपल लिया जाता है,
             इसी तरह से 18 दिसंबर 2020 ग्राम सभा दरवन के अंतर्गत एवं 
हाथ पाकड़, पटेल नगर भ्रमण आदि क्षेत्रों में किया गया जोकि,

 इस महामारी कोविड-19 के अंतर्गत *स्वास्थ्य विभाग* विशेष कार्य कर रही है!

No comments