आज दिनांक 13.12.2020 को पुलिस लाईन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक
अंबेडकर नगर
आज दिनांक 13.12.2020 को पुलिस लाईन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र व जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी /समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व प्रत्येक थाने से हेड -मुहर्रिर, CCTNS से सम्बंधित 01 कम्प्यूटर ऑपरेटर/का0मु0 आरक्षी तथा महिला हेल्पडेस्क प्रभारी महिला आरक्षी व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण की मौजूदगी मे मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*अपराध-गोष्ठी के बिन्दु निम्न हैं-*
*01.* कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में दिनाँक 10.12.2020 तक का परफॉर्मेंस।
*02.* माह नवम्बर 2020 में मुकदमों का डिस्पोजल।
*03.* महिला हेल्पडेस्क पर प्राप्त माह नवम्बर 2020 की शिकायती प्रार्थना पत्रों का डिस्पोजल।
*04.* मास्क सम्बन्धित कार्यवाही व सूचना माह नवम्बर 2020।
*05.* लूट , डकैती, नकबजनी व गोवध के अपराधियों का वेरिफिकेशन एवं अनवेरीफिकेशन संबंधी सूचना व दिशा-निर्देश।
*06.* 10 वर्षों के डोजियर संबंधी सूचना।
*07.* कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर सामानों की आवश्यकता की थानों द्वारा माँग की पूर्ति पर चर्चा।
*08.* थानों के विवेचनाधीन अभियोगों की सूची व कार्यवाही।
*09.* माह नवम्बर 2020 की निरोधात्मक कार्यवाही ।
*10.* वर्ष 2020 में कितने अपराधी जमानत पर छूटे उनमें से कितने का सत्यापन हुआ , कितने शेष है, की सूचना।
*11.* थानों पर खड़े वाहनों का विवरण, कितने लावारिस, कितने आरटीओ द्वारा और कितने मुकदमें से सम्बन्धित है।
*12.* थानों को उपलब्ध कराये गये टैबलेट, कम्प्यूटर , लैपटॉप, प्रिंटर , लाउडहेलर, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, आदि की सूची एवं उपलब्ध कराये मोबाइल फ़ोन व टैबलेट के कार्यक्षमता एवं स्थिति।
Post a Comment