कुमारगंज: मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण,भीड़ लगी 1 दुकान किया सीज 1 को दिया हिदायत,कइयों के कटे चालान
ANURAG KUMAR TIWARI
ब्यूरो चीफ अयोध्या
*कुमारगंज: मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण,भीड़ लगी 1 दुकान किया सीज 1 को दिया हिदायत,कइयों के कटे चालान*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*कुमारगंज अयोध्या*
============== कोरोना के मद्देनजर कस्बा कुमारगंज में मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण,भीड़ लगी 1 दुकान किया सीज 1 को दिया हिदायत,कइयों के कटे चालान।
*कस्बा कुमारगंज में मजिस्ट्रेट की अगुवाई में कोरोना के मद्देनजर कुमारगंज पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया इस बीच पीसीएस ज्योति शर्मा ने कस्बा के कईं प्रतिष्ठानों पर पुलिस के साथ छापेमारी की पारुल गारमेंट्स पर अधिक भीड़ होने और कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने के कारण सीज कर दिया और सुधीर वस्त्रालय के मालिक को कडी फटकार लगाते हुए गाइडलाइन का पालन करने जो कहा। इस बीच अधिकारी ने बाजार में घूम कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाए रखने को कहा। साथ ही जो गरीब तबके के थे उन्हें मास्क भी दिया।*
Post a Comment