Header Ads

.

*08-12-2020 को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले आए ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1800 हो गई*


अंबेडकर नगर

*08-12-2020 को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले आए ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1800 हो गई*

अंबेडकरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित नए मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले आए। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1800 हो गई है। हालांकि, मात्र 38 मरीजों का ही अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उधर, मंगलवार को भी खराब मौसम के बीच 25 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।
गौरतलब है कि जिले में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने आ रहे हैं। मंगलवार को भी चार नए मामले सामने आए। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने चार नए कोरोना संक्रमितों के सामने आने की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1800 हो गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि फिलहाल 38 मरीजों का ही अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
1725 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वह्न करना होगा। इस पर अंकुश पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का पूरी तरह सहयोग करना होगा। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कर ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
उधर, जिला अस्पताल में खराब मौसम के बावजूद आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच मंगलवार को हुई। सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को जांच के लिए 25 लोग जिला अस्पताल पहुंचे। डॉ. मनोज शुक्ला व डॉ. डीपी वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने आने वाले लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया बल्कि हर एक को जांच से पहले सैनिटाइज भी किया गया। सीएमओ ने लोगों से अपील की कि मौसम में अचानक बदलाव से सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार की शिकायत हो सकती है। ऐसे में जरा भी लापरवाही न बरतें।

No comments