ग्राम पंचायत ढेलमऊ पोस्ट इलतेफातगंज के निवासी मोहम्मद नसीम खान पुत्र मुनीम खान के रहने वाले
ग्राम पंचायत ढेलमऊ पोस्ट इलतेफातगंज के निवासी मोहम्मद नसीम खान पुत्र मुनीम खान के रहने वाले है जिनकी मुसतरका बाग है जिसका अभी किसी तरह का बटवारा नही हुआ है जिसमे से एक हिस्से दार मतीउन्निसा पतनी मेहदी हसन का हिस्सा 9 धुर बनता है उनहो ने अपना हिस्सा बेचा पर धोखा से सोहे अहमद पुत्र सोऐब अहमद ने पूरी साजिस और धोखे से बेईमानी करके 1 बिस्सा 9 धुर फरजी तरीके से लिखा लिया जिसमे खरीदने वाले और फरजी गवाही करने वाला अदनान अहमद पुत्र सोहेल अहमद बाप बेटा है ये जानकारी तब हुई जब जरूरत पडने पर टानडा तहसील से नकल निकालने पर पता चला जिसकी सूचना थाना इब्राहिम पुर में दी गई है जिसपर थाना इब्राहिम पुर की तरफ से ipc 1860 के तहत 419 और 420 का firदर्ज कर विवेचना चालू करी गई है
Post a Comment