टांडा से अकबरपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन सूरापुर जमालापुर के पास दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई।
अभी अभी टाण्डा से अकबरपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन सूरापुर जमालापुर के पास एक मोटरसाइकिल से भिड़ गई। जिससे मोटरसाइकिल भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। और चार पहिया वाहन संख्या UP53 CC3241 अनियंत्रित होकर पलट गई। पास में मोरंग बालू की दुकान वाले विशाल का पैर टूट गया जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं चार पहिया वाहन में सवार सभी व्यक्ति बाल बाल बच गए।
Post a Comment