Header Ads

.

नगरपालिका अकबरपुर के क्षेत्र मे गंदगी और समस्याओ का अम्बार - गुलाम रसूल "छोटू "

नगरपालिका अकबरपुर के क्षेत्र मे गंदगी और समस्याओ का अम्बार - गुलाम रसूल "छोटू "
अम्बेडकरनगर, 3अक्टूबर, कोवि 19 के भयावह माहौल के वावजूद लगभग सभी वार्डों मे गंदगी का साम्राज्य रहता है उक्त बाते नि नगर अध्यक्ष अकबरपुर गुलाम रसूल "छोटू " ने कही। 
उन्होंने कहा शहर के वार्डों मे नगर पालिका परिषद स्वच्छ जल भी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है लोग दूषित पानी पीने के लिए विवश होते है यह दुर्भाग्यपूर्ण है, बिजली कटने के बाद पानी नही उपलब्ध हो पाता है। 
नगर पालिका अकबरपुर मे शामिल नए वार्डों मे शेखपुरा, रबिबाहुद्दीनपुर, कोटवा महमदपुर, पसियापारा, दहीरपुर, 
गौसपुर, सदरपुर, बरवानासिरपुर,  आदि गावों मे सफाई होती ही नही मात्र औपचरिकता निभाई जाती है। काशीराम आवास कटरियायाक़ूबपुर, बरवानासिरपुर, शिवबाबा, गोविन्द गणेशपुर, रतनपुर की साफ सफाई सुनिश्चित की जाये।  
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा ने कहा राबीबहाउद्दीनपुर से जो नाला टौंस नदी मे गिरता है उसकी सफाई नही की गयी है जिससे खेतो मे जलभराव हो गया है आंधी, वारिस, तूफान के कारण जो फसले गिर गईं है सड़ रही है। अकबरपुर बसखारी मार्ग पर पटेलनगर मे विज्ञापन का स्टैंड लगाने के लिए फाउंडेशन बनाया गया है, जिससे आये दिन वाहन दुर्धटनाग्रस्त और क्षतिग्रस्त होती रहती है उसे या तो तत्काल प्रभाव से  हटाया जाये या फिर ऊंचा किया जाये जिससे छोटे वाहन दुर्धटनाग्रस्त होने से बच सके। सरदार पटेल जी की प्रतिमा के पास विज्ञापन के लिए होर्डिंग लगायी जाती है जिससे उनकी प्रतिमा दूर से ढंक जाती है वहां से होर्डिंग लगाने की व्यवस्था बंद की जाये जिससे लौह पुरुष का अपमान न हो सके। 
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू "ने कहा नगर पालिका अकबरपुर लोगो को शुद्ध जल उपलब्ध कराये, पानी बितरण के लिए घटिया स्तर की जो पाइप लगी जो आये दिन फटती रहती है जिससे लोगो को दूषित पानी मिलता है उसे बदला जाये, जिससे लोगो को स्वचछ जल उपलब्ध हो।

No comments