आजीविका मिशन का एक और ठोस कदम
आजीविका मिशन का एक और ठोस कदम महिलाएं बिजली बिल कलेक्शन के साथ बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था बेजुबान पशुओं के लिए भी काम करें---सुरभि,अध्यक्ष गंतव्य चैरिटेबल ट्रस्ट
शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा विद्युत विभाग के बीच हुए समझौते के अनुसार जनपद के तीन लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की वसूली के लिए समूह की चयनित 350 महिलाओं का प्रशिक्षण आज से आरंभ हुआ। विकासखंड टांडा में इस प्रशिक्षण का शुभारंभ आरबी यादव उपायुक्त स्वरोजगार तथा अधीक्षण अभियंता ए के दोहरे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा अपरान्ह में विकासखंड अकबरपुर में प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत गंतव्य चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती सुरभि द्वारा किया गया।
उपायुक्त स्वत: रोजगार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में संक्षेप में जानकारी दीगई तथा सरकार द्वारा समूह के लिए किए जा रहे योजनाओं के बारे में बताया। बिजली बिल कलेक्शन के तकनीकी पहलुओं की जानकारी अधीक्षण अभियंता तथा अधिशासी अभियंता द्वारा दी गई। महिलाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रिंटर डिवाइस उन्हें स्वयं खरीदनी होगी। कलेक्शन में उन्हें 6000से 10000तक प्रतिमाह कमाई हो सकेगी।
गंतव्य चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा सुरभि ने समूह के साथ अपने पुराने लगाव को बताते हुए कहा कि यह समूह की दीदियों के लिए अच्छा अवसर है। महिलाएं बिल
कलेक्शन के साथ साथ बेटियों और बेजुबान जानवरों के लिए भी काम करें।वे आगे भी समूह के साथ जुड़ी रहेंगी।
इस प्रशिक्षण में ब्लाक व जनपद जनपथ स्तर के सभी प्रोफेशनल उपस्थित थे।
Post a Comment