Header Ads

.

अम्बेडकरनगरथाना क्षेत्र भीटी के काली मां के चौरा पर करीब रात 8:00 बजे मूर्ति विसर्जन कर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर घर वापस लौट रही भक्तों से भरी ट्राली ड्राइवर के नशे की हालत में लापरवाही से चलाने के कारण बरई के भीट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई

संवाददाता-पारसनाथ न्यूज़ 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर

थाना क्षेत्र भीटी के काली मां के चौरा पर करीब रात 8:00 बजे मूर्ति विसर्जन कर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर घर वापस लौट रही भक्तों से भरी ट्राली ड्राइवर के नशे की हालत में लापरवाही से चलाने के कारण बरई के भीट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भीटी एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी घायलों को भीटी सीएससी में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया।जहां पर घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। तथा अन्य छह घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

वही गांव निवासिनी यशोदा व प्रेमा ने ट्रैक्टर ड्राइवर गौतम दुबे व राकेश कुमार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए भीटी थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी (दुबाने का पूरा) गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था। विधि विधान पूर्वक सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे विसर्जन के लिए दुर्गा प्रतिमा को ट्रैक्टर ट्राली पर रखकर विसर्जन स्थल विसुही नदी के काली मां के चौरा के लिए गांव निवासी गौतम दुबे पुत्र लालजी दुबे ट्रैक्टर को लेकर गया था। रात करीब 8:00 बजे प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर घर के लिए वापस निकले।भीटी बाजार में पहुंचने पर ड्राइवर के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को रोककर राकेश कुमार पुत्र हृदय राम के साथ शराब की दुकान पर बैठकर शराब पिया इसके बाद दोनों लोगों ने ट्रैक्टर लेकर घर के लिए रवाना हुए पीड़िता का आरोप है कि दोनों लोग अधिक नशे में होने के कारण ड्राइविंग सीट पर बैठकर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को अनियंत्रित रूप से चला रहे थे। लोगों के मना करने के बाद भी नहीं माने कुछ दूर आगे जाकर बरई के भीट के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भीटी सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें रंजन पुत्र महावीर एवं संजय पुत्र रामू की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

No comments