Header Ads

.

अम्बेडकर नगर। युवक की धारदार हथियार से हत्या की घटना के कुछ ही घंटों बाद दुस्साहसिक बदमाशों ने टांडा कोतवाली से 50 मीटर की दूरी पर मार्निंग वाक पर निकले व्यवसाई से मारपीट कर सोने की चेन छीन ली।

अम्बेडकर नगर। युवक की धारदार हथियार से हत्या की घटना के कुछ ही घंटों बाद दुस्साहसिक बदमाशों ने टांडा कोतवाली से 50 मीटर की दूरी पर मार्निंग वाक पर निकले व्यवसाई से मारपीट कर सोने की चेन छीन ली।       
   मोहल्ला छज्जापुर दक्षिण निवासी मोटरपार्ट व्यवसायी सेवालाल निषाद पुत्र मोतीलाल निषाद रविवार को सुबह 4 बजे अपने आवास से निकलकर मार्निंग वाक करते हुए जब मीरानपुरा मोहल्ले में स्थित नईम चाय वाले की दुकान के पास पहुंचे तभी चार व्यक्तियों ने उन्हें पकड़ लिया और डंडे से वार कर गिरा दिया। इसके बाद उनके गले में पहनी 20 ग्राम की सोने की चेन को छीनकर फरार हो गये।
पुलिस अपराध पंजीकृत करने के स्थान पर जांच का राग अलाप रही है। पीड़ित व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराया। कोतवाल टांडा संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांचोपरान्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments