Header Ads

.

संवाददाता पारसनाथ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश ✍️✍️✍️✍️किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन कल

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन कल
अम्बेडकरनगर 21 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार "लल्लू "जी के निर्देश पर किसानों की विभिन्न समस्याओं जैसे धान की ठीक से खरीद न होना, थान मे नमी होने की बात कहकर कटौती, क़य केन्द़ो पर बोरा न होने का बहाना आदि के विरोध में किसानों के हक को दिलाने के लिए दिनांक 22 अक्टूबर 2020 दिन गुरूवार को 11.00 से 3 बजे तक जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकरनगर द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के अम्बेडकर प्रतिमा के पास किया जायेगा ।
धरना प्रदर्शन में जिले के समस्त सम्मानित कांग्रेसजन (पूर्व जिला अध्यक्षगण, पी.सी.सी,सदस्यगण, जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण, नि नगर और ब्लाक अध्यक्षगण, समस्त फ्रन्टल संगठनो के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारीगण) अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।

No comments