Header Ads

.

न्यूज़ 24 इंडिया जनपद अंबेडकरपूर्व सांसद पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त बसपा छोड़ सपा में हुए शामिल।

न्यूज़ 24 इंडिया जनपद अंबेडकर

पूर्व सांसद पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त बसपा छोड़ सपा में हुए शामिल। सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा की ली सदस्यता। यह सदस्यता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष त्रिभुवन दत्त ने लिया सदस्यता ।

पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त हुए सपाई। बहुजन समाज पार्टी में उथल-पुथल हुई तेज। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के बसपा छोड़ने से आलापुर की सीट डगमगाई। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त आलापुर में माने जाते थे बसपा के रीढ़ । काफी लंबे अरसे से बसपा के काफी करीबी शुभचिंतक व सक्रिय जिम्मेदार नेता थे पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त। इनके बसपा छोड़ने से बसपा को लगा बहुत ही जोरदार झटका। सूत्रों के मुताबिक सपा में टिकट के दावेदार हो सकते हैं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त सियासत हुई तेज।

इस दौरान बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे निषाद,पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष राम चन्द्र वर्मा,पूर्व जिला जोन इंचार्ज अजय गौतम एडवोकेट,जगदीश राजभर,अनिल मिश्र,बसपा नेता अब्दुल अजीज शाह,अविनाश चौधरी,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,प्रेम सागर प्रजापति,पप्पू पाण्डेय,रमेश चन्द्र गौतम,डाक्टर राम हित चौहान,संजय गौतम,सुनील कुमार मिश्र,जुग्गीलाल गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अजीत कुमार,रिंकू पाण्डेय,धीरेन्द्र कुमार,गुड्डू यादव,गुरूदेव गौतम,अनिल कुमार,कन्तराज चौरसिया,राममूरत गौतम,अंशु सिंह,रामराज गौतम,अमरेन्द्र यादव,संजय कुमार,रामप्रवेश गौतम,सौरभ सिंह,रोशनलाल गौतम,संजय भारती,बाकेलाल गौतम,निरंजन कुमार,अन्नू कन्नौजिया,आलोक कुमार आदि ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली|

No comments