Header Ads

.

संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेशअम्बेडकरनगर - भाजपा का मूलचरित्र किसान विरोधी - राम कुमार पाल

संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
अम्बेडकरनगर - भाजपा का मूलचरित्र किसान विरोधी - राम कुमार पाल
अम्बेडकरनगर, 22 अक्टूबर . मोदी सरकार द्वारा देश पर थोपा गया कृषि बिल किसानों को न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देता है न ही सुरक्षा की, यह केवल पूंजीपतियों की फायदे की गारंटी है,जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पाल अम्बेडकर प्रतिमा पर आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि मा श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आज कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है.उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल पूंजीवाद, बलात्कारियों ,अपराधियों और किसानों का हक छीननेवालों को बढ़ावा दिया है .कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक किसानों को उनका हक दिलाकर रहेगी .
उप्र कांग्रेस प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी प्रदेश अध्यक्ष मा श्री अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर आज जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल की अध्यक्षता में जनपद के कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर कृषि बिल को वापस लेने की मांग की .
जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के उपरांत श्री राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम नायब तहसीलदार राहुल सिंह को सौंपा. धरने का संचालन मंजीत राजभर ने किया .
पीसीसी सदस्य सुनील मिश्रा, दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का भविष्य आढ़तियों और पूंजीवादियों के हाथों गिरवी रखने का काम किया है, देश के साथ विश्वासघात किया है .
पीसीसी सदस्य बद्री नारायण शुक्ला और पन्नालाल कन्नौजिया ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी है .
पीसीसी सदस्य मो अनीस खान और डॉ गया दीन भारती ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. 
सुनील सिंह,डा विजय शंकर तिवारी और सुखीलाल वर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि बिल के विरोध में जबरदस्त कानून लाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य न देने वालों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज करने का आदेश दिया है ,भाजपा सरकार में दम हो तो ऐसा कानून लायें.
अमित कुमार वर्मा, मो जियाउद्दीन अंसारी और अनंतबहादुर सिंह ने कहा कि आज भाजपा ने गुंडाराज में सपा,बसपा को पीछे छोड़ते हुए अपराधी को थाने छुड़ाकर ले जा रहे हैं.
अमित कुमार जायसवाल, गुलाम रसूल छोटू, अमरनाथ यादव ,जैसराज गौतम और कृष्णावती निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में बहन बेटियां कहीं सुरक्षित नही हैं. कर्मवीर सिंह , विशाल वर्मा, शिव प्रसाद गुप्ता, रामधारी निषाद , जय प्रकाश तिवारी , राजपत पटेल,सुरेन्द्र यादव, राजीव गुप्ता, संतोष सुमन, सुभाष चंद्र, आनंद अमृतराज वर्मा, शिव प्रसाद सिंह, कृष्णकांत दूबे, दयाराम निषाद, रवीश शुक्ला, अशोक सत्यार्थी, उदयभान मिश्र, अबू शहमा, नंदकुमार गुप्ता, जोखन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, अकील अहमद, अजीज अहमद, निशा, कुलदीप शर्मा, वीपतराम यादव, राजेन्द्र प्रसाद, रेहाना बानो, अच्छेलाल, रामचंद दूबे, फतेहबहादुर वर्मा, रधुनाथ पटेल, मनोज वर्मा, अखलाख अहमद, तौहीद अहमद, मो सकील, उदयभान, विनोद कुमार यादव, मो सद्दाम, पारसनाथ राणा, रीतेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

No comments