Header Ads

.

संवाददाता पारसनाथ ✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेशमझवार समिति के जिलाध्यक्ष पप्पू मांझी ने बताया की हम मछुआ समुदाय समूह से संबंधित लोग हैं हमारा संपूर्ण जीविकोपार्जन मां सरयू की धारा पर आधारित है मछली मार कर परिवार का भरण पोषण होता है वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में सभी मौज म्हारे घर वापस आ चुके हैं मां सरयू की धारा की एकमात्र हमारा सहारा है मत्स्य आखेट नीलामी हो जाने से रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है हर वक्त विवाद की संभावना बनी हुई है ऐसी दशा में मत्स्य आखेट नीलामी निरस्त किए जाना जनहित में आवश्यक है

संवाददाता पारसनाथ ✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
मझवार समिति के जिलाध्यक्ष पप्पू मांझी ने बताया की हम मछुआ समुदाय समूह से संबंधित लोग हैं हमारा संपूर्ण जीविकोपार्जन मां सरयू की धारा पर आधारित है मछली मार कर परिवार का भरण पोषण होता है वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में सभी मौज म्हारे घर वापस आ चुके हैं मां सरयू की धारा की एकमात्र हमारा सहारा है मत्स्य आखेट नीलामी हो जाने से रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है हर वक्त विवाद की संभावना बनी हुई है ऐसी दशा में मत्स्य आखेट नीलामी निरस्त किए जाना जनहित में आवश्यक है अतः मछुआरा माँझी समूह के लोगों ने निम्नलिखित 1 सूत्रीय मांग करते हुए करते हैं कि यह जनपद अंबेडकर नगर के तहसील टांडा में मां सरयू घाघरा नदी की नीलामी 2010 2020 तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए अन्यथा की दशा में हमारा समूह कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुरूप चरणबद्ध ढंग से लोकतांत्रिक तरीके से नीलामी निरस्त होने तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी मौके पर जिला अध्यक्ष पप्पू माँझी पूर्व सभासद दिलीप माझी एडवोकेट,प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल मांझी  जिला संयोजक पिन्टू मांझी, सुभाष मांझी, राजू मांझी,  आदि सैकड़ों मांझी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

No comments