Header Ads

.

टांडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अक्टूबर माह के प्रथम मंगलवार को जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण रूप से आयोजित किया गया।

अम्बेडकर नगर - 

टांडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत  अक्टूबर माह के प्रथम मंगलवार को जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण रूप से आयोजित किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, स्थानीय विधायक संजू देवी, उपजिला अधिकारी अभिषेक कुमार पाठक, टांडा तहसीलदर संतोष कुमार ओझा ने 129 फरियादियों की समस्या को सुना। जिसमें कुल 13 मामले का मौके पर निस्तारण करते हुए अन्य प्रकरणों को संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया।उपरोक्त अवसर पर वैश्विक महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। अधिकारी एवं फरियादियों को आने जाने के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था बनाई गई थी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनपद की अकबरपुर, आलापुर, जलालपुर एवं भीटी तहसील मुख्यालयों पर भी संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। आपको बताते चलें कि आलापुर में अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने 104 फरियादियों की फरियाद सुनी । तथा आधा दर्जन प्रकरणों का निस्तारण करते हुए अन्य प्रकरण को निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। दूसरी तरफ अकबरपुर तहसील मुख्यालय पर 153 फरियादियों ने अपनी पीड़ा अधिकारियों को सुनाया जिसके सापेक्ष 5 प्रकरणों का निस्तारण तत्काल हुआ और जलालपुर तहसील में कुल 151 प्रकरण सामने आए जिसके सापेक्ष 10 प्रकरणों का निस्तारण तत्काल सक्षम अधिकारियों ने किया वही भीटी तहसील भी किसी से कम नहीं रही उक्त तहसील में भी 116 शिकायतें फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई जिसमें 5 प्रकरणों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करते हुए निस्तारित किया गया।

No comments