Header Ads

.

*बसपा सुप्रीमो द्वारा लोकसभा सदन का उपनेता घोषित किये जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर*



*बसपा सुप्रीमो द्वारा लोकसभा सदन का उपनेता घोषित किये जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर*

अम्बेडकरनगर। जनपद की सरज़मीं से उपजे श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा को बसपा सुप्रीमो द्वारा लोकसभा सदन का उपनेता घोषित किये जाने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला । आज उनकी मूल विधानसभा कटहरी में समर्थकों द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कर खूब बंटी मिठाइयां । साथ ही बसपा सुप्रीमो के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर बसपा के पूर्व अल्प संख्यक आयोग के सदस्य ज्ञानेंद्र कुमार बोस , अमर जीत वर्मा , राजेन्द्र यादव , राम विलास वर्मा , प्रेम शंकर वर्मा , सभाजीत वर्मा , राम जीत राजभर ,अनुराग पटेल , सुरेन्द्र वर्मा , घनश्याम यादव , प्रदीप वर्मा , शिवकुमार यादव , संतोष सोनी , जिया राम वर्मा , मिठाई लाल , साधू हरिजन , राम सुफल , शिव शंकर गौण , अखिलेश वर्मा , संजय , हनुमान प्रसाद , राधेश्याम वर्मा सहित अन्य लोगों ने खुशी का इज़हार किया ।

No comments