टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने पूजन के साथ सी सी रोड का किया शुभारंभ
*टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने पूजन के साथ सी सी रोड का किया शुभारंभ*
न्यूज़ 24 इंडिया
अम्बेडकर नगर-
टाण्डा।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा गांव गरीब किसान के साथ समाज के अंतिम ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना साथ हर स्तर पर विकास जिसके लिए टाण्डा विधायक संजूदेवी के प्रयास लगातार जारी है कि शासन की मंशा जमीन पर दिखे आज उसी क्रम में विधानसभा के गांव गौरा गुजर में गांव वालों को दुशवरियों का सामना न करना पड़े । अस्तु सी सी रोड को प्रस्तावित किया था। विगत दिनों इसकी विधिवत पूजन के साथ कार्यकताओं व गांव वालों की उपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू के करकमलों द्वारा प्रारम्भ करवाया गया। विकास के इस कार्य से खुश गांव वालों ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। इस अवसर पर दान बहादुर यादव मण्डल अध्यक्ष,सुनील मौर्या, संजीव मौर्य,राम पाल, अरविंद श्रीवास्तव,प्रेमी, पवन गुप्ताशैलेन्द्र सिंह,रंजीत चौहान,दसरथ,रवि साहू, ,अमित कन्नौजिया सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्जनों गांव के लोग मौजूद रहे।
न्यूज़ 24 इंडिया
Post a Comment