Header Ads

.

*शैलेंद्र वर्मा की कृपा दृष्टि का पात्र हुआ कोटेदार*

*शैलेंद्र वर्मा की कृपा दृष्टि का पात्र हुआ कोटेदार*

कोटेदार के ऊपर यह कहावत चरितार्थ हुई

*कोटेदार ने अब जो कहा वह सही कहा    बाप बड़ा ना भैया"सबसे बड़ा रुपैया,* यह बात तो बिल्कुल सही है पैसों के आगे तो पहाड़ टूट जाता है।

मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हजपुरा ग्राम कोटेदार राम दरस के कोटे पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बीते दिनों आरोप लगाते हुए घटतौली की शिकायत की थी जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए कोटे को सस्पेंड किया था। मगर फिर से उसी कोटे को बहाल करने को अधिकारी से लेकर अफसर लगे हुए हैं

 राम दरस कोटेदार की दबंगई के चलते गरीब लोग राशन से वंचित हैं।
*रिपोर्ट-दिलीप कुमार भास्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकरनगर उ.प्र.*

No comments