जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय औचक पहुंचकर समस्त पटलो का निरीक्षण किये।
अंबेडकर नगर 2 सितंबर 2020l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय औचक पहुंचकर समस्त पटलो का निरीक्षण किये। मौके पर एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी,आर आई विपिन कुमार उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा परिवर्तन पटल, लर्निंग टेस्ट रूम, रिकॉर्ड रूम, स्टोर रूम एवं दफ्तर के अन्य पटलो का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अलमीरा में रजिस्टर क्रमवार सिस्टम से रखा जाए। साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि पुराने अनुप्रयोज वस्तुओं (कुर्सी एवं अन्य कंडम वास्तु)को नीलाम करा दे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जो भी व्यक्त लर्निंग एवं ई लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु कार्यालय कैंपस के अंदर प्रवेश ले रहे हैं उनका स्क्रीनिंग टेस्ट अवश्य कराओ साथ ही साथ मास्क का प्रयोग एवं 2 गज की दूरी का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी निरीक्षण में यदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाए गए तो कार्यवाही भी तय की जाएगी।
Post a Comment