Header Ads

.

टेंपो की बैटरी चोरी करते पकड़ा गया कश्मिरिया नई बस्ती निवासी लल्लन

टेंपो की बैटरी चोरी करते पकड़ा गया कश्मिरिया नई बस्ती निवासी लल्लन
न्यूज़ 24 इंडिया
अम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
टांडा अंबेडकर नगर अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला कश्मिरिया स्थित गैराज पर अब्दुल मजीद पुत्र साहूर निवासी जैतपुर खास थाना अहिरौली का टैंपू बनने के लिए खड़ा था। शनिवार को प्रातः 5:00 बजे मोहल्ले का युवक लल्लन पुत्र रमजान टेंपो के बैटरी खोल कर ले जाने लगा । बैटरी ले जाते समय स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र के अनुसार आरोपी के विरुद्ध धारा 379 411 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चलान भेज दिया गया है।

No comments