Header Ads

.

*अकबरपुर/शहजादपुर की नामचीन बेकरी (क्वॉलिटी बेकर्स)लॉकडाउन का उठा रही है भरपूर फायदा*

*अकबरपुर/शहजादपुर की नामचीन बेकरी (क्वॉलिटी बेकर्स)लॉकडाउन का उठा रही है भरपूर फायदा*

*अखाद्य एंव मिलावट युक्त बिस्कुट, नमकीन,केक, क्रीमरोल का निर्माण की महंगे दामों पर*

*इस बेकरी के शोरुम और निमार्णशालाओं की जांच की मांग*

अंबेडकरनगर। पिछले पांच महीनों से कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और अब अनलॉक की स्थिति में जिले के बेकरी व्यवसाय पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। उल्टे इस अवधि में शहर और कस्बों में संचालित बेकरियों में अखाद्य व मिलावटी सामानों का इस्तेमाल कर बिस्कुट, नमकीन और केक आदि मुहंमांगी कीमत पर बेचे जा रहें हैं। टांडा, बसखारी, जलालपुर, अकबरपुर, शहजादपुर में चल रहीं नामचीन बेकरियों पर मार्च 2020 के अंतिम दिनों से अबतक महंगी दरों पर मिलावटी बिस्कुट, नमकीन, केक, क्रीमरोल, पनीर रोल महंगी कीमत पर बेचा जा रहा है। अकबरपुर-शहजादपुर की एक चर्चित बेकरी(क्वॉलिटी बेकर्स) पर सड़े-गले व अखाद्य सामग्रियों का इस्तेमाल कर बिस्कुट, नमकीन, तथा केक व अन्य खाने के समान धड़ल्ले से बनाकर बेचे जा रहें हैं। विरोध करने पर बेकरी संचालक द्वारा यह कहा जाता है कि फूड साहब को महीने में अच्छी रकम माहवारी के रुप में देनी पड़ती है इसलिए मजबूरन मिलावट करना पड़ता है। डाक बंगला अकबरपुर के निकट स्थित एक बेकरी (क्वॉलिटी बेकर्स) और इसकी शाखा शहजादपुर में खूब मनमाना किया जा रहा है। इस बेकरी का संचालक प्रभावशाली लोगों, कतिपय मीडिया के लोगों और असामाजिक तत्वों का नाम लेकर सीधे-सादे ग्राहकों के साथ अभद्रता भी करता है। लोगों की मांग है कि इस बेकरी की जांच करायी जाये, इसके निर्माणशालाओं और शोरुम की विधिवत जांच होनी चाहिए। शहरवासियों ने अकबरपुर और शहजादपुर की इस चर्चित व बड़ी बेकरी में की जाने वाली अनियमितता की जांच प्रशासन द्वारा कराये जाने की मांग की है।

No comments