जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला उपाध्यक्ष के कार्यों की जिम्मेदारी सौपी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला उपाध्यक्ष के कार्यों की जिम्मेदारी सौपी
अम्बेडकरनगर, 27 सितम्बर, संगठन के कार्यों के सुचारु रूप से सम्पादित करने और संगठन को क्रियाशील बनाने के लिए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गणो के कार्यों का बटवारा करके जबाबदेही सुनिश्चित की गयी है वक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार ने कही।
उन्होंने कहा हमें पूर्ण रूप से विश्वास है सभी उपाध्यक्षगण अपनी अपनी जिम्मेदारी का सुचारु रूप से निर्वहन करेंगे। कार्यों का वितरण निम्नवत है
(1)- उपाध्यक्ष श्री महली प्रसाद राजभर -संगठन प्रभारी
(2)- उपाध्यक्ष -श्री अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू "- कार्यालय प्रशासन और कार्यक्रम प्रभारी
(3)- उपाध्यक्ष श्री सुनील मिश्र -सदयस्ता अभियान प्रभारी
(4)- उपाध्यक्ष श्री सुनील सिंह -अनुशासन और नयी जोइनिंग प्रभारी
Post a Comment