Header Ads

.

साकेत सिंह ने जेईई मेंस में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की

अम्बेडकर नगर(आलापुर) : जहाँगीरगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली रानीमऊ निवासी साकेत सिंह ने जेईई मेंस में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। साकेत सिंह की सफलता से पिता राम प्रकाश सिंह सहित परिवार के लोग काफी खुश है। सुबह से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पिता राम प्रकाश सिंह ने बताया कि साकेत सिंह ने हाई स्कूल की शिक्षा रेडीएंट सेंट्रल चिल्ड्रेन एकेडमी जलालपुर से तथा जेईई मेंस की तैयारी करने राजस्थान के कोटा चले गये और वहीं से बंसल पब्लिक स्कूल से इण्टर मीडिएट की शिक्षा पूर्ण की और जेईई मेंस की परीक्षा में 406वीं रैंक हासिल कर    जनपद में परचम लहराया!भविष्य के लिए साकेत सिंह ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरूजनों और माता-पिता को दिया!जेईई मेंस परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने पर उनके स्वागत में पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण भगवान मिश्र,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अम्बेडकर नगर प्रकाश चंद्र शुक्ला,भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश पाण्डेय,भायुजमो के मण्डल अध्यक्ष विशाल सिंह,पूर्व मण्डल महामंत्री वीरेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया सिंह,मण्डल महामंत्री विवेक कुमार मिश्र और जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी जितेंद्र मोहन मिश्र और अनेकों लोगों ने भविष्य की शुभकामनाएँ  jitendra upadhyay news 24 india ambedker nagar

No comments