अम्बेडकरनगर।।भियांव राजापुर कुठमा की जनता कोटेदार से परेशान।
अंबेडकरनगर।। अम्बेडकरनगर ब्लॉक भियांव बंदीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा राजापुर कुठमा के कोटेदार शेषनाथ पांडे से ग्राम सभा की जनता घटतोली से आहत होकर मीडिया के सामने अपनी दर्द सुनाई है । जनता की गुहार हमें राशन पूरा नहीं मिलता एक यूनिट का 5 किलो आता है जोकि हमें 4 किलो ही दिया जाता है इसी प्रकार से गांव के सभी पात्र वा कार्डधारक परेशान है कोटेदार का कहना है हमें राशन कम मिलता है लेकिन यह नही बताता कि कितना आता है चोरी यही से होती है यहां पर जनता अपना काफी आक्रोश दिखाई और अपने हक की मांग की हमें हमारे हक का राशन पूरा मिलना चाहिए 1किलो चना भी अपनी मर्जी से देते है कभी देते कभी नही देते मिट्टी के तेल की भी यही स्थिति है। वितरण कभी होता है कभी नहीं तो नहीं भी होता है इसी प्रकार सारी समस्याओं को लेकर के जनता अपने हक की मांग कर रही है चौतरफा महगाई का दंश झेल रही जनता अपना हक भी नही पा रही है सम्बन्धित अधिकारी अपनी जेब भर रहे है जो बचता है कोटेदार को इशारा कर देते है कोटेदार साहब से ज्यादा ही आगे रहता है बहाना लगाकर जेब भरता है।गांव की जनता कोटेदार बदलना चाहती है। अगर हर पांच वर्ष में कोटेदार बदलता रहे तो चोरी नही कर पायेगा। जनता को पूरा हक मिलेगा ।। रिपोर्ट । विमलेश दुबे तहसील सम्बाददाता न्यूज़24इंडिया जलालपुर अम्बेडकरनगर।।✒️✒️✒️
Post a Comment