नन्द डेयरी दुकान में खुले आम मिलावटी सामान बेंचे जाने की शिकायतें मिल रहीं हैं
अकबरपुर बैंक ऑफ़ बड़ोदा के निकट संचालित नन्द डेयरी दुकान में खुले आम मिलावटी सामान बेंचे जाने की शिकायतें मिल रहीं हैं। पनीर खोवा दूध घी और इससे निर्मित खाने के सामानों में रसायन मिश्रण किये जाने की बात अगल बगल के लोगों और ग्राहकों ने की हैं । लोगों का कहना है कि इन सबके बाबत यदि ग्राहक विरोध करता है तब दुकानदार नशे की हालत में बात करते हुए कहता है की जाओ जहाँ चाहो जिससे चाहो शिकायत करो। मेरी दुकान पर सभी छोटे बड़े ऑफिसर आते है। फ़ूड साहेब और फ़ूड विभाग के लोग सभी उसको मानते हैं।: नन्द डेयरी पर कीमत भी अधिक ली जाती है। साफ सफाई के बजाय गन्दगी की भरमार दुकान पर हमेशा देखी जा सकती है।आजकल अकबरपुर के यातायात पुलिसजनों और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स के बीच में पहली बार 63 देखा जा रहा है। ऐसा टी एस आई वी बी तिवारी एंड टीम की वजह से सम्भव हुआ। वर्ना टीएसआई सुधांशु वर्मा के जमाने में मीडिया का रोल कुछ अलग दिखता था।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर जिलासंवादाता न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकरनगर उ.प्र.*
Post a Comment