Header Ads

.

अम्बेडकरनगर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर की खड़ी हुई ट्रक में जोरदार टक्कर लगने से दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेलर। चालक और क्लीनर बाल बाल बचे।


 टांडा
 अम्बेडकरनगर
 तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर की खड़ी हुई ट्रक में जोरदार टक्कर लगने से दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेलर चालक और क्लीनर बाल बाल बचे।
 न्यूज़ 24 इंडिया :- टाण्डा
बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे टांडा तहसील क्षेत्र के रामपुर सूरापुरपुर बाजार में अकबरपुर टांडा रोड पर रास्ते में एक किनारे खड़ी हुई ट्रक में अकबरपुर की तरफ से टांडा की तरफ पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रेलर गाड़ी संख्या यूपी 51AT 53 24 ने मारी जोरदार टक्कर जिसकी वजह से ट्रेलर की आगे की तरफ के परखच्चे  उड़ गए।गनीमत यह रही कि चालक और क्लीनर दोनों बाल बाल बच गए।आपको बताते चलें कि विगत कुछ महीनों पहले इसी जगह रात्रि के समय टांडा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे मारुति कार ने अनियंत्रित होकर जोरदार छलांग लगाई थी।  मारुति कार लगभग 12 फिट ऊपर उछलने के बाद एक मकान के छज्जे से जा टकराई। जिससे मकान का छज्जा व दीवार टूट गया। और घर के सामने रखे टींन शेड पर जा गिरी। जिससे टीन के नीचे सो रहे एक व्यक्ति का पैर भी टूट गया था। उसी जगह आज पुनः एक बार ट्रक व  ट्रेलर की भिड़ंत हुई जिससे ट्रेलर के बोनट के परखच्चे उड़  गए। ड्राइवर व cleaner बच गए। आसपास के लोगों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेलर से ड्राइवर cleaner जब तक नीचे उतरते तब तक ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार से ट्रक लेकर भाग निकला।

No comments