*अम्बेडकर नगर में कोरोना किट घोटाला, तय कीमत से पांच गुना ज्यादा दामों पर खरीदने के आरोप*
*क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं?*
बाजार से बहुत महंगे रेट पर पल्स ऑक्सीमीटर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर की खरीद करने के आरोप हैं। बेहतर स्क्रीनिंग व सर्विलांस के लिए ग्राम पंचायतों को पल्स ऑक्सीमीटर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर खरीदने के निर्देश दिए गए थे। शासन ने कुछ जिलों के अनुभव के आधार पर अवगत कराया था कि दोनों उपकरणों मार्केट में 2800 रुपये में उपलब्ध हैंउन्होंने पल्स ऑक्सीमीटर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर की किट के लिए बिल पेश किया यह मार्केट रेट से तीन गुना से अधिक है। किसने कितनी दलाली खाई? कोरोना के नाम पर भ्रष्ट्राचार श्मशान में दलाली के समान है.'कोविड से जुड़े उपकरणों को बाजार की कीमत से ज्यादा पर खरीदने का मामला सबसे पहले सुल्तानपुर से आया।
*न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उप्र में कोरोना किट खरीदी में घोटाला हुआ है. क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं? PPE किट घोटाला, 69K घोटाला, बिजली घोटाला.. पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना…अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म..*
पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना...अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ खत्म..
लोगों ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आपदा में अवसर’ तलाशने की नज़ीर बताया. यही कारण है कि कोविड घोटाले की खबरें सुर्खियां बनने के बावजूद जिले में अभी कार्रवाई नहीं हुई।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर जिलासंवादाता न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकरनगर उ.प्र.*
Post a Comment