Header Ads

.

*अम्बेडकरनगर जलालपुर । पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है मवेशियों की तस्करी*



अम्बेडकरनगर जलालपुर । पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है मवेशियों की तस्करी

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या यूपी 44 टी 8686 से बड़े पैमाने पर तस्करी के क्रम में जलालपुर  की और से जा रही थी और देर रात लगभग 2:15 बजे खाई में उतर गयी जिसमें लगभग 4 दर्जन पशुओं की संख्या थी गाड़ी खाई में उतरने से पशु छटपटाने लगे लेकिन तस्करों ने उन्हें इस कदर बांधा था कि चाह कर भी वे भाग नहीं पाये तथा एक पर एक पशु के पड़े रहने के कारण दर्जनों मवेशी की मौत घटास्थल पर ही हो गयी जबकि दर्जनों घायल हो गये।

मवेशी मौके से फरार हो गए और वहां के स्थानीय लोग पहुंचे तथा किसी तरह रस्सी काट कर कई मवेशी को बाहर निकाला गया 
पशु अधिनियम की उड़ रही धज्जियों एवं पशुओं की लगातार हो रही मौत के बावजूद स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना तमाशा देख रहा है।
प्रशासन सिर्फ वाहन चालान का कोरम पूरा करने में लगा है या फिर वाहन की चेकिंग भी की जाती है अगर चेकिंग की जाती है तो इस तरह से इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने में कितने चेकपोस्ट से गुजरना पड़ा होगा इसमें कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है

No comments