*देवर व ससुर ने विवाहिता को पीटा,पुलिस कार्रवाई में जुटी*
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गिरैया बाजार में देवर व ससुर ने विवाहिता की पिटाई कर दिया जिसमें उसे चोट आई है।महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है।बता दें कि गिरैया बाजार निवासिनी निशा सिंह ने थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुराली जन अक्सर उसे प्रताड़ित करते रहते हैं और मारपीट करते हैं।बीते शुक्रवार की रात्रि को भी ससुराली जनों ने मारपीट किया जिसमें उसे चोट आई है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने रवि सिंह,विक्रम सिंह तथा धर्म सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
✍️ Dushyant Kumar Reporter
Post a Comment