Header Ads

.

जनपद अम्बेडकरनगर-थाना जलालपुर अन्तर्जनपदीय ATM बदलकर जनता का पैसा हड़पने वाले शातिर वाँछित अपराधी धर्मेंद्र राजभर व विशाल राजभर को गिरफ्तार किया।



जनपद अम्बेडकरनगर-थाना जलालपुर अन्तर्जनपदीय ATM बदलकर जनता का पैसा हड़पने वाले शातिर वाँछित  अपराधी धर्मेंद्र राजभर व विशाल राजभर को गिरफ्तार किया।*
       जनपद अम्बेडकरनगर-दिनांक-23-09-2020 को थाना जलालपुर पुलिस टीम व स्वाट पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय आनलाइन फ्राड व ए0टी0एम0 बदलकर धोखाधड़ी के साथ जनता का पैसा हड़पने वाले दो अभियुक्तों को इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ  01- धर्मेंद्र राजभर पुत्र सुमिरन राजभर निवासी करुइ थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 02- विशाल राजभर पुत्र रामजतन निवासी सुरहन मार्टिनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को हैदराबाद बाजार थाना जलालपुर से गिरफ्तार किया गया *जो कि स्वैप मशीन व अन्य मशीनों का इस्तेमाल करके किसी ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे जो ATM से पैसे निकालने में असमर्थ होते थे उनकी मदद करने के बहाने वो उनका ATM  DX-5 मशीन द्वारा ATM  को स्कैन करके उसका सारा डेटा कापी कर लेते थे पीड़ीत को पता भी नही चलता था फिर ये डेटा को लेपटाप मे डालकर MSR(Magnetic Stripe Reader) मशीन में ट्रांसफर करके ATM कार्ड का क्लोन बना के पीड़ीत का सारा डाटा ATM में ट्रांसफर करके ये कार्य को अंजाम दिया करते थे।* जिनके पास भारी तादत में इलेक्ट्रानिक सामान व कैश बरामद हुआ एक अदद लैपटाप एक अदद चार्जर ,एक अदद कीबोर्ड , एक अदद स्कैनर मशीन, एक अदद रीड/राईट स्वैप मशीन, तीन अदद डाटा केबल, आठ अदद अलग-अलग बैंको के ATM कार्ड व 52000/- रुपये नगद उनके पास से बरमाद हुआ पूँछताछ से पता चला ये  मु0अ0सं0-279/20 व 281/20 धारा- 419, 420, 467, 468, 471, भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट के वाँछित अभियुक्तगण हैं। जिनके खिलाफ थाना जलालपुर में अभियोग पँजीकृत था जिनको थाना जलालपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा हैदराबाद बाजार थाना जलालपुर से गिरफ्तार किया गया ।        
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त-*

01-धर्मेंद्र राजभर पुत्र सुमिरन राजभर निवासी करुइ थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
02-विशाल राजभर पुत्र रामजतन निवासी सुरहन मार्टिनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।


No comments