*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले 58 अपात्रों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये की राशि शासन को वापस की*
*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले 58 अपात्रों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये की राशि शासन को वापस की*
। जिला प्रशासन के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा बनाए जा रहे दबाव के बीच कार्रवाई के भय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले 58 अपात्रों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये की राशि शासन को वापस कर दी। उधर बीते दिनों जलालपुर तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में धांधली का मामला सामने आने के बाद कृषि विभाग ने ग्राम पंचायत स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चेतावनी जारी की गई है कि जो अपात्र योजना का लाभ ले रहे हैं, वे ली गई राशि को वापस कर दें, अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों जलालपुर तहसील अन्तर्गत मुरवाह, कन्नूपुर व जैनापुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ी धांधली का पर्दाफाश हुआ था। इसे सिर्फ अमर उजाला ने ही मुहिम चलाते हुए प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी। अमर उजाला की मुहिम रंग लाई और इसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर उपकृषि निदेशक ने पूरे मामले की जांच उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी से कराई थी। जांच में पाया गया था कि ग्राम प्रधान मुरवाह व प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने मिलीभगत कर भूमिहीनों व छात्र-छात्राओं के नाम से फर्जी ढंग से आवेदन कर योजना का लाभ ले लिया। मामला प्रकाश में आने के बाद ग्राम प्रधान व शिक्षक के अलावा दो अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।
इस बीच जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा पंचायतस्तर पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कृषि विभाग के लगातार बढ़ते दबाव व कार्रवाई के भय का ही नतीजा रहा कि गत दिवस योजना का लाभ ले रहे 58 अपात्रों ने चार लाख 42 हजार रुपये की राशि शासन के खाते में वापस कर दी। उपकृषि निदेशक रामदत्त बागला ने राशि वापस शासन को दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो अपात्र योजना का लाभ ले रहे हैं, वे ली गई राशि शासन के खाते में वापस कर दें। अन्यथा जांच में यदि उन्हें अपात्र पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर जिलासंवादाता न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकरनगर उ.प्र.*
Post a Comment