Header Ads

.

पॉलिटेक्निक संस्थाओं के प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को संचालित किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ।।

अंबेडकर नगर 11 सितंबर 2020 |पॉलिटेक्निक संस्थाओं में 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों तथा 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को  सुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन संचालित किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देशन में  अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक किया गया|
 अवगत कराना है कि पॉलिटेक्निक संस्थाओं में 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों तथा 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020, 12 सितंबर 2020 (दिन शनिवार) को दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली सायं  2:30 बजे से 5:30 बजे तक जनपद के कुल 10 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा |इसमें कुल प्रथम पाली में 4586 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 1186 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे |परीक्षा को सकुशल संपादित कराने हेतु 10 केंद्रों पर कुल 2 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराया जाएगा |बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को  सुचिता पूर्ण एवं नकलबिहीन संचालित किए जाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए |उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत सीटिंग प्लान कर सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराना केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करेंगे |उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिग एवं सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य होना चाहिए साथ ही साथ सभी परीक्षार्थी माक्स अवश्य लगाकर प्रवेश करें| बैठक में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज ,जेल अधीक्षक यादव भूमिका राजबहादुर ,केंद्र व्यवस्थापक /जोनल मजिस्ट्रेट /स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर|

No comments