*शहजादपुर पुलिस चौकी तक 1.88 किलोमीटर लम्बी सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगानगर पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ*
शहजादपुर फौव्वारा तिराहा से दोस्तपुर तिराहा होते हुए शहजादपुर पुलिस चौकी तक 1.88 किलोमीटर लम्बी सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगानगर पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ*
अम्बेडकर नगर, 24 सितम्बर। जिला मुख्यालय के जुड़वा कस्बे शहजादपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने की प्र्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। शहजादपुर फौव्वारा तिराहा से दोस्तपुर तिराहा होते हुए शहजादपुर पुलिस चौकी तक 1.88 किलोमीटर लम्बी सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। इस सड़क पर बीच में डिवाइडर होगा जिसमें फूल-पौधे लगाये जायेंगे। पांच करोड़ 87 लाख 98 हजार रूपये की लागत से होने वाले चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण कार्य को कार्यदायी संस्था प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा। 14वें व 15वें वित्त आयोग की धनराशि से होने वाले इस कार्य का शुभारम्भ गुरूवार को फौव्वारा तिराहे पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि नई सड़क पर कराये जा रहे इस कार्य से जहां लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी वहीं शहर का स्वरूप भी बदल जायेगा। इस दौरान प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता शंकर्षण लाल, अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या के अलावां मनोज गुप्ता, बृजेश तिवारी, रामआशीष मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट-दिलीप कुमार भास्कर जिलासंवादाता न्यूज 24 इन्डिया अंमेडकरनगर उ.प्र.*
Post a Comment